Get App

Reserve Bank of India : पी वासुदेवन RBI के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त, जानिए डिटेल

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर प्रमोट होने से पहले वासुदेवन डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम के इनचार्ज चीफ जनरल मैनेजर थे। वे रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयो में भी काम कर चुके हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 10:03 PM
Reserve Bank of India : पी वासुदेवन RBI के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त, जानिए डिटेल
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 6 जुलाई को पी वासुदेवन को अपना नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 6 जुलाई को पी वासुदेवन को अपना नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। आरबीआई ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति 3 जुलाई से प्रभावी हो गई है। मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वासुदेवन के पास करेंसी मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और बजट डिपार्टमेंट (बजट और फंड के अलावा अन्य क्षेत्र) और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की जिम्मेदारी होगी।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर प्रमोट होने से पहले वासुदेवन डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम के इनचार्ज चीफ जनरल मैनेजर थे। वे रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयो में भी काम कर चुके हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वासुदेवन ने बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों, पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम और रिज़र्व बैंक के अन्य क्षेत्रों में काम किया है, जिसमें बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मेंबर ऑफ फैकल्टी के रूप में कार्यकाल भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें