भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 6 जुलाई को पी वासुदेवन को अपना नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। आरबीआई ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति 3 जुलाई से प्रभावी हो गई है। मुद्रा प्रबंधन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी उनके पास होगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वासुदेवन के पास करेंसी मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और बजट डिपार्टमेंट (बजट और फंड के अलावा अन्य क्षेत्र) और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की जिम्मेदारी होगी।