Epack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का IPO आज, 24 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस ₹504 करोड़ के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में ₹300 करोड़ के नए शेयर जारी किया जा रहा है वहीं प्रमोटरों द्वारा 1 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जा रही है।