Get App

Epack Prefab Technologies IPO: खुल गया ₹504 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Epack Prefab Technologies IPO: आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, 23 सितंबर को ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने 10 एंकर निवेशकों से ₹151.2 करोड़ जुटाए हैं। इस ₹504 करोड़ के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:21 AM
Epack Prefab Technologies IPO: खुल गया ₹504 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
इस आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,892 का निवेश करना होगा

Epack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का IPO आज, 24 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस ₹504 करोड़ के इश्यू को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹194 से ₹204 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में ₹300 करोड़ के नए शेयर जारी किया जा रहा है वहीं प्रमोटरों द्वारा 1 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) की जा रही है।

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के इस आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 73 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,892 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को होने की संभावना है, और लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होगी।

IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों ये जुटाए ₹151.2 करोड़

आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, 23 सितंबर को ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने 10 एंकर निवेशकों से ₹151.2 करोड़ जुटाए हैं। व्हाइटओक कैपिटल सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने अपनी छह योजनाओं के माध्यम से ₹60 करोड़ के शेयर खरीदे। इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली, 360 वन, नुवामा, सिटीग्रुप ग्लोबल और समीक्षा इंडिया जैसे प्रमुख नाम भी एंकर बुक में शामिल हुए हैं, जो कंपनी में संस्थागत निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें