VMS TMT IPO Listing: ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड की सरिया बेचने वाली वीएमएस टीएमटी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 6% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 102 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹105.00 और NSE पर ₹104.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 6% का लिस्टिंग गेन (VMS TMT Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर NSE पर यह ₹99.75 (VMS TMT Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 0.76% मुनाफे में हैं।