Gold vs Stock Market: पिछले कुछ समय से गोल्ड की चमक तेजी से बढ़ रही है। पिछले चार वर्षों से लगातार दिवाली से दिवाली तक इसने शेयर मार्केट से अधिक स्पीड से रिटर्न दिया है। वहीं और लंबे टाइम फ्रेम में बात करें तो पिछले आठ वर्षों में सिर्फ एक बार ऐसा रहा, जब शेयर मार्केट के मुकाबले गोल्ड पिछड़ गया। अब आगे की बात करें तो एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर आगे भी ऐसा रुझान बना रहा यानी कि इस दिवाली से अगली दिवाली तक भी गोल्ड की चमक शेयर मार्केट की तेजी को फीका कर दे, तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई वैल्यूएशन, सुस्त अर्निंग ग्रोथ, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और टैरिफ वार के चलते स्टॉक मार्केट पर दबाव है। सिर्फ सोना ही क्यों, चांदी भी ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ रही है और लगातार तीसरे साल शेयर मार्केट की तुलना में इसकी चमक अधिक स्पीड से बढ़ी।