Get App

Gold vs Stock Market: दिवाली से दिवाली, लगातार चौथे साल पिछड़ गया स्टॉक मार्केट, अभी कब तक आगे रहेगा गोल्ड?

Gold vs Stock Market: दिवाली से दिवाली तक पिछले चार वर्षों से लगातार गोल्ड की चमक बढ़ रही है और शेयर मार्केट की तुलना में इसकी स्पीड अधिक तेज रही। जानिए कि आखिर गोल्ड की चाल शेयर मार्केट की तुलना में अधिक तेज क्यों है और आगे क्या रुझान है? गोल्ड किस भाव तक ऊपर चढ़ सकता है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:18 PM
Gold vs Stock Market: दिवाली से दिवाली, लगातार चौथे साल पिछड़ गया स्टॉक मार्केट, अभी कब तक आगे रहेगा गोल्ड?
Gold vs Stock Market: पिछले कुछ समय से गोल्ड की चमक तेजी से बढ़ रही है। पिछले चार वर्षों से लगातार दिवाली से दिवाली तक इसने शेयर मार्केट से अधिक स्पीड से रिटर्न दिया है। वहीं और लंबे टाइम फ्रेम में बात करें तो पिछले आठ वर्षों में सिर्फ एक बार ऐसा रहा, जब शेयर मार्केट के मुकाबले गोल्ड पिछड़ गया। (File Photo- Pexels)

Gold vs Stock Market: पिछले कुछ समय से गोल्ड की चमक तेजी से बढ़ रही है। पिछले चार वर्षों से लगातार दिवाली से दिवाली तक इसने शेयर मार्केट से अधिक स्पीड से रिटर्न दिया है। वहीं और लंबे टाइम फ्रेम में बात करें तो पिछले आठ वर्षों में सिर्फ एक बार ऐसा रहा, जब शेयर मार्केट के मुकाबले गोल्ड पिछड़ गया। अब आगे की बात करें तो एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर आगे भी ऐसा रुझान बना रहा यानी कि इस दिवाली से अगली दिवाली तक भी गोल्ड की चमक शेयर मार्केट की तेजी को फीका कर दे, तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई वैल्यूएशन, सुस्त अर्निंग ग्रोथ, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और टैरिफ वार के चलते स्टॉक मार्केट पर दबाव है। सिर्फ सोना ही क्यों, चांदी भी ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ रही है और लगातार तीसरे साल शेयर मार्केट की तुलना में इसकी चमक अधिक स्पीड से बढ़ी।

Gold vs Stock Market: क्या कहते हैं आंकड़े

आंकड़ों की बात करें तो पिछली दिवाली से अब तक एमसीएक्स गोल्ड 40% मजबूत हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करबी 5% ही मजबूत हुआ है। वर्ष 2024 में बात करें तो दिवाली से दिवाली गोल्ड 32% मजबूत हुआ जबकि इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी 24% मजबूत हुआ। वर्ष 2023 में गोल्ड की चमक 21% मजबूत हुई जबकि निफ्टी 10% ही ऊपर चढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें