Get App

Jain Resource Recycling IPO: आईपीओ खुलने के साथ ही GMP में आया भारी उछाल, पैसे लगाए या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए

Jain Resource Recycling IPO: आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने एंकर बुक के माध्यम से 40 वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशकों से ₹562.5 करोड़ जुटाए। इसमें गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, BNP पारिबास, HDFC AMC और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 10:14 AM
Jain Resource Recycling IPO: आईपीओ खुलने के साथ ही GMP में आया भारी उछाल, पैसे लगाए या नहीं? एक्सपर्ट्स से जानिए
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर तय किया गया है

Jain Resource Recycling IPO: स्क्रैप रीसाइक्लिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का ₹1,250 करोड़ का IPO आज, 24 सितंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। यह इस सप्ताह खुलने वाले 11 मेनबोर्ड आईपीओ में से सबसे बड़ा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 सितंबर तक बोली लगा सकते है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा ₹750 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से कुल ₹1,250 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹220 से ₹232 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 64 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,848 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होगी।

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹562.5 करोड़

आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने एंकर बुक के माध्यम से 40 वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशकों से ₹562.5 करोड़ जुटाए। इसमें गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, BNP पारिबास, HDFC AMC और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें