Jain Resource Recycling IPO: स्क्रैप रीसाइक्लिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का ₹1,250 करोड़ का IPO आज, 24 सितंबर को सार्वजनिक बोली के लिए खुल गया है। यह इस सप्ताह खुलने वाले 11 मेनबोर्ड आईपीओ में से सबसे बड़ा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 सितंबर तक बोली लगा सकते है। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा ₹750 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से कुल ₹1,250 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।