Get App

Seshaasai Tech IPO: दूसरे दिन 3 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कंपनी की सेहत जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Seshaasai Tech IPO: यह आईपीओ 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने प्रति शेयर ₹402-423 का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के लिए शेयर अलॉटमेंट 26 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:00 PM
Seshaasai Tech IPO: दूसरे दिन 3 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कंपनी की सेहत जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.71 गुना सब्सक्राइब हो चुका है

Seshaasai Tech IPO: पेमेंट्स सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Seshaasai Tech का IPO कद दूसरे दिन भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। 24 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे तक, इस आईपीओ को 1.42 करोड़ शेयरों के मुकाबले 3.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, यानी 2.87 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है। रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 2.71 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 5.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पहले सोमवार को, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹243 करोड़ से अधिक जुटाए थे।

यह आईपीओ 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने प्रति शेयर ₹402-423 का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के लिए शेयर अलॉटमेंट 26 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी।

अब कंपनी के बारे में जानिए

शेषसाई टेक्नोलॉजीज एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन मल्टी-लोकेशन सॉल्यूशंस प्रदाता है, जो पेमेंट्स, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड और चेक्स जैसे इंस्ट्रूमेंट्स बनाती है और ग्राहक डेटा को सुरक्षित रूप से उनमें एम्बेड करके अंतिम ग्राहकों तक भेजती है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹1,463.15 करोड़ और कर के बाद लाभ(PAT) ₹222.32 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें