Seshaasai Tech IPO: पेमेंट्स सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी Seshaasai Tech का IPO कद दूसरे दिन भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। 24 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे तक, इस आईपीओ को 1.42 करोड़ शेयरों के मुकाबले 3.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, यानी 2.87 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है। रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 2.71 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 5.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पहले सोमवार को, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹243 करोड़ से अधिक जुटाए थे।