Get App

Solarworld Energy Solutions IPO: दूसरे दिन 3 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, रिटेल हिस्सा 11 गुना भरा, जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का यह आईपीओ ₹490 करोड़ का है, जिसमें ₹440 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर पायनियर फैकोर आईटी इंफ्राडेवलपर्स द्वारा ₹50 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹333 से ₹351 प्रति शेयर तय किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 4:42 PM
Solarworld Energy Solutions IPO: दूसरे दिन 3 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, रिटेल हिस्सा 11 गुना भरा, जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?
रिटेल निवेशकों का हिस्सा 10.59 गुना सब्सक्राइब हो चुका है

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के IPO को दूसरे दिन, 24 सितंबर को भी निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। दोपहर 2:15 बजे तक, यह आईपीओ करीब 3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के ऑफर साइज 81 लाख शेयरों के मुकाबले लगभग 2.39 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 10.59 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 3.75 गुना भर चुका है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने आरक्षित हिस्से का 1% सब्सक्राइब किया है।

IPO की पूरी जानकारी

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का यह आईपीओ ₹490 करोड़ का है, जिसमें ₹440 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर पायनियर फैकोर आईटी इंफ्राडेवलपर्स द्वारा ₹50 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹333 से ₹351 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 42 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइस बैंड पर ₹14,742 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को होने की संभावना है, और लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले, 22 सितंबर को कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों से ₹220.5 करोड़ जुटाए। VQ Fastercap Fund सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा, जिसने ₹44.89 करोड़ में 12.79 लाख शेयर खरीदे।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपनी विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। ₹420 करोड़ की राशि का उपयोग मध्य प्रदेश के पांधुरना में 1.2 गीगावॉट की नई सौर पीवी टॉपकॉन सेल विनिर्माण यूनिट स्थापित करने के लिए किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें