Solarworld Energy Solutions IPO: सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के IPO को दूसरे दिन, 24 सितंबर को भी निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। दोपहर 2:15 बजे तक, यह आईपीओ करीब 3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के ऑफर साइज 81 लाख शेयरों के मुकाबले लगभग 2.39 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 10.59 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 3.75 गुना भर चुका है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने आरक्षित हिस्से का 1% सब्सक्राइब किया है।