Get App

TruAlt Bioenergy IPO: पहले दिन 16% हुआ सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

TruAlt Bioenergy IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹472-496 प्रति शेयर तय किया गया है, जो 25 से 29 सितंबर तक खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹14,880 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:54 PM
TruAlt Bioenergy IPO: पहले दिन 16% हुआ सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे

TruAlt Bioenergy IPO: TruAlt बायोएनर्जी का IPO 25 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को अब तक कुल 16% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। एथेनॉल-बनाने वाली यह कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹839 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी हुई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, शाम 3:21 बजे तक, कंपनी को ऑफर पर मौजूद 1,23,55,424 शेयरों के मुकाबले 19,54,710 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24% सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 17% बुक हुआ है।

IPO से जुड़ी अहम बातें

TruAlt Bioenergy का यह इश्यू ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा 18 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है, जिसकी कीमत ₹89.28 करोड़ है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹472-496 प्रति शेयर तय किया गया है, जो 25 से 29 सितंबर तक खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹14,880 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ₹150.68 करोड़ से मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन स्थापित करने और बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें