TruAlt Bioenergy IPO: TruAlt बायोएनर्जी का IPO 25 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को अब तक कुल 16% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। एथेनॉल-बनाने वाली यह कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹839 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी हुई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, शाम 3:21 बजे तक, कंपनी को ऑफर पर मौजूद 1,23,55,424 शेयरों के मुकाबले 19,54,710 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24% सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 17% बुक हुआ है।