जीएसटी रिफॉर्म के तहत दरें कम की गईं, लेकिन कई कंपनियां ग्राहकों को सीधे फायदा पहुंचाने की जगह पैक के वजन को बढ़ाकर फायदा कम कर रही हैं। उदाहरण के तौर पर, कुछ फूड पैकेट जैसे घी, जूस, सॉस, नमकीन आदि पर टैक्स घटा है, लेकिन पुराने मूल्य के साथ नए वजन वाले पैकेट बाजार में आ रहे हैं, जिससे ग्राहकों को असली फायदा नहीं मिल पा रहा है।