Get App

S. Jaishankar का पाकिस्तान पर करारा तंज, कहा- हम IT में एक्सपर्ट, पड़ोसी मुल्क इंटरनेशनल टेररिज्म के एक्सपर्ट

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी की कूटनीति से दूसरे देशों को आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया है

Curated By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 02, 2022 पर 10:59 PM
S.  Jaishankar का पाकिस्तान पर करारा तंज, कहा- हम IT में एक्सपर्ट, पड़ोसी मुल्क इंटरनेशनल टेररिज्म के एक्सपर्ट
जयशंकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए गुजरात के वडोदरा पहुंचे

भारत के विदेश मंत्री (External Affairs Minister -EAM) एस. जयशंकर (S Jaishankar) नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए 50 राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ गुजरात के वडोदरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) का बिना नाम लिए करारा तंज कसा है। जयशंकर ने कहा कि जिस तरह भारत सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) का विशेषज्ञ है। उसी तरह हमारा पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ (expert in International Terrorism) है।

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आतंकवाद (Terrorism) हमारे खिलाफ किया जा रहा है, तो कल यह आपके भी खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के बारे में दुनिया की समझ पहले के मुकाबले अब बदल गई है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले देश दबाव में हैं और आगे भी रहेंगे।

जयशंकर ने आगे कहा कि किसी भी देश ने इस तरह आतंकवाद नहीं अपनाया जैसा पाकिस्तान ने किया। आप मुझे दुनिया में कहीं भी दिखाइए कि पाकिस्तान ने इतने साल तक भारत के खिलाफ क्या किया है। 26/11 के मुंबई हमले के बाद हमारे लिए स्पष्ट होना जरूरी है कि ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा जब भी किसी देश को निशाना बनाया जाता है तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। मैं कहूंगा कि यह भी कूटनीति का एक उदाहरण है। बता दें कि कई मौकों पर, भारत ने व्यापक चिंताओं के बीच पड़ोसी देश के साथ आतंकवाद का मुद्दा उठाया है।

भारत के खिलाफ पक्षपात कर रही हैं अमेरिकी मीडिया, जानिए विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने क्यों कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें