महाराष्ट्र में घरों की बिक्री और स्टैंप शुल्क वसूली के लिए राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व में अगस्त महीने में बड़ी कमी दर्ज की गई है। जुलाई में राज्य में 1 लाख 36 हजार 337 घरों की बिक्री से सरकार को 1 हजार 835 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था परंतु अगस्त में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली और घरों की बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 4 हजार 56 पर पहुंच गया।