उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सोमवार को पूरे जिले में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं, इंटरनेट सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई है। हिंसा में हुए जोरदार पथराव और आगजनी के बाद प्रशासन ने जिले में पत्थर और सोडा की बोतल खरीदने और उन्हें इकट्ठा करने पर भी रोक लगा दी थी। प्रशासन ने अधिकारियों के पूर्व आदेश के बिना जिले में "बाहरी लोगों" की एंट्री पर भी रोक लगा दी है।