Shahjahan Sheikh Arrested: संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शेख को मिनाखान इलाके से गुरुवार (29 फरवरी) सुबह गिरफ्तार किया है। शाहजहां शेख ईडी टीम पर हमले के बाद से पिछले करीब 55 दिन से फरार चल रहा था। उसके कई सहयोगियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद उसे गिरफ्तार किया है। शाहजहां को गिरफ्तार करने के बाद बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में लाया गया है।