Get App

Sidhu Moose Wala Murder: बिश्नोई और बंबीहा गैंग की आपसी रंजिश में कैसे भेंट चढ़ गए मूसे वाला, पंजाब से ऑस्ट्रेलिया तक जुड़े हैं मामले के तार

Sidhu Moose Wala Murder Case: मूसे वाला की हत्या में किस चीज का तार किस चीज से जुड़ा है। मामले की कौनसी कड़ी कहां जाकर जुड़ती है, इसे हमने यहां विस्तार समझाने की कोशिश की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 4:59 PM
Sidhu Moose Wala Murder: बिश्नोई और बंबीहा गैंग की आपसी रंजिश में कैसे भेंट चढ़ गए मूसे वाला, पंजाब से ऑस्ट्रेलिया तक जुड़े हैं मामले के तार
बिश्नोई और बंबीहा गैंग की आपसी रंजीश में कैसे भेंट चढ़ गए मूसे वाला (FILE PIC)

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या (Murder) के बाद से एक बार फिर गैंग, गैंगस्टर (Gangster), गैंगवार (Gangwar) जैसे शब्द आप अपने आस-पास खबरों में सुन रहे होंगे। मूसे वाला की 29 मई को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एक 28 साल के युवा गायक की हत्या ने न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश को हिला दिया है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर इसे आपसी रंजिश और गैंग राइवलरी का मामला बताया है।

इस घटना के बाद से सिलसिलेवार ढंग से कई गैंग और गैंगस्टर के नाम सामने आ रहे हैं। साथ ही हत्या के तार न केवल भारत बल्कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया तक से जुड़े हैं। यहां भी ये मामला केवल पंजाब तक ही नहीं सिमटा है, बल्कि इसकी एक कड़ी पंजाब यूनिवर्सिटी से, तो एक बेहद ही अहम कड़ी पंजाब से 384 किलोमीटर दिल्ली की तिहाड़ जेल से भी मिलती है।

मूसे वाला की हत्या में किस चीज का तार किस चीज से जुड़ा है। मामले की कौनसी कड़ी कहां जाकर जुड़ती है, इसे हमने यहां विस्तार समझाने की कोशिश की है। आइए समझते हैं 'गैंग्स ऑफ पंजाब' (Gangs of Punjab) के इस पूरे स्ट्रक्चर को...

'गैंग्स ऑफ पंजाब'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें