Cyber security rules : किसी दूसरे के नाम पर सिम कार्ड लेने वाले या फ्रॉड मैसेज भेजने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसेगा अब ऐसे लोगों के नाम ब्लैकलिस्ट में रखे जाएंगे। इन लोगों को अब 6 महीने से 3 साल तक के लिए कोई कनेक्शन नहीं मिलेगा। साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने ब्लैकलिस्ट बनाने की शुरुआत कर दी है। किसी दूसरे के नाम पर सिम कार्ड लेने वाले या फ्रॉड मैसेज भेजने वाले व्यक्तियों को साइबर सिक्योरिटी को खतरे में डालने वाला माना जाएगा।