Get App

Aman Sehrawat Promotion: ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत का रेलवे में हुआ प्रमोशन, सैलरी में भारी बढ़ोतरी

Aman Sehrawat Promotion: पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलिंपिक खेलों में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर कांस्य पदक जीता है। वह अंडर-23 विश्व चैंपियन पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे। सेहरावत ने कांस्य प्ले-ऑफ में 13-5 से जीत हासिल की

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Aman Sehrawat Promotion: अमन सहरावत ओलिंपिक मेडल जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं

Aman Sehrawat Promotion: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले पहलवान अमन सहरावत का भारतीय रेलवे में प्रमोशन हो गया है। उत्तर रेलवे ने बुधवार (14 अगस्त) को अमन सहरावत का प्रमोशन कर अब उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बना दिया है। बता दें कि सहरावत ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही वह 21 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के ओलिंपिक मेडल विजेता बन गए। उनके प्रयास ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में अपना छठा पदक जीतने में मदद की।

उत्तर रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने अमन सहरावत को OSD खेल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। सहरावत नई दिल्ली में कमर्शियल क्लर्क के पद पर तैनात थे। प्रमोशन के साथ ही उनकी सैलरी में भी भारी इजाफा हुआ।

उत्तर रेलवे मुख्यालय में जनरल मैनेजर शोभन चौधुरी ने सहरावत को सम्मानित करते हुए कहा कि फ्री स्टाइल कुश्ती (57 किलोग्राम भार वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने देश को गौरव दिलाया। उनका समर्पण, परिश्रम और दृढ़ता अन्य के लिए प्रेरणादायक है। उत्तर रेलवे मुख्यालय में आयोजित बैठक में चौधरी ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलिंपियन को प्रशंसा पत्र भेंट किया।


चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हिमांशु एस उपाध्याय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने अमन सहरावत को ओलिंपिक मेडल जीतने पर प्रमोशन कर उन्हें ओएसडी/स्पोर्ट्स (OSD/Sports) नियुक्त किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को अपार गौरव दिलाया है। उनकी लगन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही है।"

सैलरी में इजाफा

प्रमोशन के बाद पहलवान अमन सहरावत की सैलरी में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है। सहरावत नई दिल्ली में पहले क्लर्क के पद पर तैनात थे। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में एक टीटी की सैलरी आमतार पर 2.42 लाख रुपये तक होती है। लेकिन OSD के तौर पर अब अमन को 4.17 लाख रुपये मिलेंगे।

ओलिंपिक मेडल जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनने पर अमन ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। अब मेरा लक्ष्य अगले ओलिंपिक खेलों में मेडल का रंग बदलना है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा। मैं गोल्ड मेडल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।"

अमन ने अपने करियर को संवारने में योगदान देने के लिए टोक्यो ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता रवि दहिया का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "रवि दहिया ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम अभ्यास के दौरान उनके नक्शे कदम पर चलते और उनसे प्रेरणा लेते। मेरी यह यात्रा और मुश्किल होती लेकिन मेरे भाई सागर में मेरी अच्छी तरह से देखभाल की और मुझे माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।"

ये भी पढ़ें- 'क्या रेट लेगी': नोएडा में कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार से छेड़छाड़, X पर बताई आपबीती

बता दें कि अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अमन सेहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती में भारत को पहला मेडल दिलाया। युवा स्टार ने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13.5 से हरा दिया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 15, 2024 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।