'क्या रेट लेगी': नोएडा में कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार से छेड़छाड़, X पर बताई आपबीती

Independence Day special: पश्चिम बंगाल में 31 साल की एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में जारी प्रदर्शन के बीच नोएडा से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताई है

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
Independence Day special: नोएडा से एक महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है

Independence Day special: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 साल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखने को मिल रहा है। देशभर में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरेआम एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह मामला नोएडा के सबसे व्यस्त और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर- 18 का है। नोएडा में DLF मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया गया।

बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने सरेराह उसे देखकर हाथ हिलाया और फिर एक भद्दी टिप्पणी करते हुए पूछा, "क्या रेट लेगी?।" महिला पत्रकार के मुताबिक, शख्स इस शर्मनाक टिप्पणी के बाद वहां से तेजी से भाग गया। पीड़िता ने कहा कि शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित अपने घर वापस आ गई।

पत्रकार सोनल पटेरिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। एक बाइक सामने से गुजरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ हिलाकर पूछा, 'क्या रेट लेगी'। वह रुका भी नहीं और कुछ ही सेकंड में सब कुछ हो गया। शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई हूं।"


1 महीने में तीसरी बार शिकार बनीं महिला

महिला पत्रकार के साथ हुई यह तीसरी-चौथी घटना नहीं थी। पीड़िता ने उसी इलाके में हुई तीन अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी दी। सोनल पटेरिया ने आरोप लगाया कि नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर जाते समय एक अनजान व्यक्ति ने दिनदहाड़े "हैलो" कहकर अभिवादन किया। उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की। फिर उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आपा मुझे बहुत अच्छी लगी।

उन्होंने कहा, "मुझे कोई झटका नहीं लगा, फिर मैंने खुद को शांत किया और सोचा कि शायद वह मेरे पत्रकारिता के काम को देख रहा है। लेकिन मैं गलत थी।" इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की और पटेरिया को शांत रहने के लिए कहा। पत्रकार के मुताबिक शख्स ने महिला से कहा, "मैंने आपको चलते हुए देखा। आप मुझे बहुत अच्छी लगीं। तो मैंने सोचा रोककर बात की जाए। क्या पता कोई चांस बन जाए।"

पत्रकार ने विनम्रता से कहा कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद वह चली गई। लेकिन इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया। असुरक्षित महसूस करते हुए उसने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया जो मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रहा था। महिला से उसे तब तक फोन पर रहने के लिए कहा जब तक वह सुरक्षित उसके पास नहीं पहुंच जाती। पटेरिया ने दिल्ली के राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव का जिक्र किया।

उन्होंने दावा किया, "एक दिन मैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर थी। एक अनजान आदमी आया और उसने मेरा नंबर मांगा, क्योंकि उसे मैं दिखने में सुंदर लगी।" महिला ने कहा कि यह सब इसी महीने हुआ। मैं इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं रहूंगी कि मैंने क्या पहना था या समय क्या था। क्योंकि इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती। मायने यह रखता है कि मैं और मेरी जैसी कई महिलाएं लगातार डर में रहती हैं। हमारे पास हर मामले की रिपोर्ट करने के लिए कोई ऊर्जा नहीं बची है।

महिला ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा, "दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी होती हैं। जब आप उनके बगल से गुजरते हैं तो वे भौंकना या पीछा करना शुरू कर देते हैं। अब मुझे उनसे कम डर लगता है। कम से कम जब आप खड़े होते हैं तो वे रुक जाते हैं या उन्हें डंडों का डर होता है। ये पुरुष जिनसे मैं मिली, वे किसी चीज से नहीं डरते!"

पुलिस का बयान

डीसीपी नोएडा के आधिकारिक X हैंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "उपरोक्त मामले की जांच सहायक पुलिस उपायुक्त नोएडा को दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

ये भी पढ़ें- 'राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले': कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोले पीएम मोदी

पत्रकार ने मामले पर अपडेट शेयर किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस से कॉल आया है। पटेरिया ने लिखा, "मुझे एसीपी प्रवीण सिंह का कॉल आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर संभव कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने कहा, "हालांकि मेरा मानना ​​है कि यह मुद्दा कानून-व्यवस्था से ज्यादा सांस्कृतिक समस्या है। फिर भी, नोएडा पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया। कार्रवाई और अपडेट का इंतजार है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 15, 2024 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।