Credit Cards

Asian Games 2023: एयर पिस्टल टीम ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड, रोशिबिना देवी ने जीता सिल्वर

Asian Games 2023: सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल दिलाया। एशियाई खेलों का आज पांचवा दिन है। भारत लगातार अपने मेडल की संख्या में बढोतरी कर रहा है। भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पदकों संख्या 24 तक पहुंच गई है

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाज अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं

Asian Games 2023 Day 5: भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को चीन में जारी एशियाई खेलों में एक और गोल्ड मेडल जीता। जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। सरबजोत सिह (Sarabjot Singh), अर्जुन सिंह चीमा (Arjun Singh Cheema) और शिव नरवाल (Shiva Narwal) ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल दिलाया। एशियाई खेलों का आज पांचवा दिन है। भारत लगातार अपने मेडल की संख्या में बढोतरी कर रहा है।

भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है। चीन को ब्रॉन्ज, जबकि वियतनाम (1730) को सिल्वर मेडल मिला। सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई। वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए हैं।

रोशिबिना देवी ने जीता सिल्वर


महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के फाइनल में रोशिबिना देवी नाओरेम ने सिल्वर मेडल जीता है। रोशिबिना देवी फाइनल में चीन की वू जियाओवेई से 2-0 से हार गईं और पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहीं। यह भारतीय वुशू खिलाड़ी का लगातार एशियाई खेल में दूसरा पदक था। इससे पहले उन्होंने जकार्ता में 2018 खेलों में ब्रॉन्ज जीता था।

रोशिबिना ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है। लेकिन मैं देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई तो थोड़ा दुखी भी हूं...मेडल का श्रेय मैं मणिपुर के लोगों और अपने सभी सर को देती हूं जिनके समर्थन से मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं उन सबको धन्यवाद देती हूं।"

पदकों की संख्या 24 हुई

आज भारत की झोली में और मेडल आने की संभावना बनी हुई है। भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले एकल में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें- सऊदी ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, हज पर जेबकतरों और भिखारियों को भेजने पर दी ये सलाह

अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित कर ली है। भारतीय निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पदकों संख्या 24 तक पहुंच गई है। इनमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।