Asian Games Controversy: ओलंपिक चैंपियन गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के एशियन गेम्स में किए गए पहले थ्रो को लेकर एक विवाद उठ खड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो को एशियन गेम्स में मेजर ही नहीं किया गया। रिटायर्ड भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने चीनी अधिकारियों पर चीटिंग की कोशिश करने और भारतीयों को जानबूझकर टारगेट करने के आरोप लगाए हैं। ऐसा देखा गया कि चोपड़ा के पहले थ्रो में ही उन्होंने आराम से 85 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन अधिकारियों ने ना ही उसे रिकॉर्ड किया और ना ही इसके लिए उन्हें कोई ठोस वजह बताी।