Get App

Champions Trophy: बारिश ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत, पहली बार लोगों ने देखा मैदान से पानी हटाने का ये अजीब तरीका

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का अहम मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। बारीश के बाद गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के मैदान सुखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 4:16 PM
Champions Trophy: बारिश ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत, पहली बार लोगों ने देखा मैदान से पानी हटाने का ये अजीब तरीका
AUS vs AFG: बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की काफी आलोचना हो रही है

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना हुआ था। यह मैच दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम था पर बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। जबकि अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ गई है। बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की काफी आलोचना हो रही है। वहीं मेजबान पाकिस्तान पहले ही टुनामेंट से बाहर हो गया है।

फिसल कर गिरा ग्राउंड स्टाफ

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। बारिश के बाद जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के मैदान सुखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में स्टाफ वाइपर से पानी हटाने की कोशिश करने के दौरान एक शख्स फिसलकर गिर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें