भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से संपर्क किया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो चुका है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को बतौर हेड कोच फिर से ऑफर दिया है। यदि वह इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। अगले महीने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। बताया जा रहा है कि BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के लिए द्रविड़ का वीजा प्राप्त करने के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है।