Get App

Champions Trophy 2025: PCB को शोएब अख्तर ने लगाई फटकार, कहा – हम मेजबान हैं और वहां कोई मौजूद नहीं

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था। फाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया। इस ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई नहीं गया। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने PCB को कड़ी फटकार लगाई है। ऐसे में पाकिस्तान की हर जगह आलोचना हो रही है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 10:22 AM
Champions Trophy 2025: PCB को शोएब अख्तर ने लगाई फटकार, कहा – हम मेजबान हैं और वहां कोई मौजूद नहीं
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद नहीं था।

भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से पराजित किया। भारतीय टीम अब सबसे ज्‍यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इसबीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद एक बड़ा विवाद देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद नहीं था। जबकि वह इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा था। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई है।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए एक भी प्रतिनिधि न भेजने की कड़ी आलोचना हो रही है।

शोएब अख्तर ने लगाई लताड़

दुबई में फाइल मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं होने से शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई है। शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारत ने जीत लिया है। लेकिन यहां मैंने एक अजीब चीज देखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी नुमाइंदा वहां मौजूद नहीं था। पाकिस्तान इस ट्रॉफी को होस्ट कर रहा है और हमारे देश से वहां कोई प्रतिनिधि नहीं है। यह मेरी समझ से बाहर है। आखिर वहां कोई प्रतिनिधि क्यों नहीं आया? यह वर्ल्ड स्टेज है। यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि होना चाहिए था। यह दुख की बात है कि मुझे वहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई सदस्य मंच पर नजर नहीं आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें