भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पराजित किया। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इसबीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद एक बड़ा विवाद देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद नहीं था। जबकि वह इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा था। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई है।