Get App

Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव से बवाल! हिंदू संगठनों का भारी विरोध प्रदर्शन, धारा 144 लागू

Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक में गणेश विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान कथित तौर पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद हुबली में भी तनाव फैल गया था। पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया। जबकि शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 2:12 PM
Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव से बवाल! हिंदू संगठनों का भारी विरोध प्रदर्शन, धारा 144 लागू
Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ

Ganesh Visarjan Violence: कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में रविवार (7 सितंबर) को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़पें होने से तनाव फैल गया। दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा कथित तौर पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिससे व्यापक अशांति फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, झड़प उस समय शुरू हुई जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे थे। दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमने मद्दुर में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और धारा 144 लागू कर दी है ताकि तनाव न बढ़े।" पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन कराया। मद्दुर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। अफवाह फैलाने वालों या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

स्थित नियमंत्र में!

पुलिस के अनुसार, मस्जिद से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शोभायात्रा पर पथराव किया गया, जिसके बाद उसमें शामिल लोगों ने जवाबी कार्रवाई की पुलिस ने आपस में भिड़ रहे दो समूहों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। बाद में हिंदू कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, टायर जलाए और भगवा झंडे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि सात सितंबर को गणेश विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद मद्दुर शहर में स्थिति नियंत्रण में हैशहर में तनाव बढ़ने पर धारा-144 लागू कर दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया

21 गिरफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें