Get App

Bihar Chunav 2025: दो चरण में होगा बिहार का चुनावी रण, हार जीत से पहले मनाने-लुभाने की नीति, कहीं अंदरूनी कलह, तो किसी की अग्निपरीक्षा

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग की घोषणा ने दो मुख्य राजनीतिक मोर्चों के बीच महीनों से चल रही गहन तैयारी के बाद एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार कर दिया है। एक तरफ सत्तारूढ़ NDA है - जिसमें BJP, JDU, LJP (रामविलास) और HAM(S) शामिल हैं, जबकि दूसरी तरफ प्रमुख विपक्ष के रूप में RJD, कांग्रेस और वामपंथी दलों का महागठबंधन है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:04 PM
Bihar Chunav 2025: दो चरण में होगा बिहार का चुनावी रण, हार जीत से पहले मनाने-लुभाने की नीति, कहीं अंदरूनी कलह, तो किसी की अग्निपरीक्षा
Bihar Chunav: दो चरण में होगा बिहार का चुनावी रण, हार जीत से पहले मनाने-लुभाने की नीति, कहीं अंदरूनी कलह, तो किसी की अग्निपरीक्षा

243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसके लिए 6 नवंबर को पहले चरण की और 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आगामी बिहार चुनावों में 7.4 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख पहली बार वोट डालने वाले वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से होंगे।

चुनाव आयोग की घोषणा ने दो मुख्य राजनीतिक मोर्चों के बीच महीनों से चल रही गहन तैयारी के बाद एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार कर दिया है। एक तरफ सत्तारूढ़ NDA है - जिसमें BJP, JDU, LJP (रामविलास) और HAM(S) शामिल हैं, जबकि दूसरी तरफ प्रमुख विपक्ष के रूप में RJD, कांग्रेस और वामपंथी दलों का महागठबंधन है।

इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की एंट्री ने दोतरफा संघर्ष को और भी रोमांचक बना दिया है, जिसमें राजनीतिक रणनीतिकार ने पारंपरिक खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने और राज्य में अरविंद केजरीवाल स्टाइल की उथल-पुथल मचाने का वादा किया है।

बिहार में क्या दांव पर लगा है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें