243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसके लिए 6 नवंबर को पहले चरण की और 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आगामी बिहार चुनावों में 7.4 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख पहली बार वोट डालने वाले वोटर हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से होंगे।