Bihar Election 2025 Date: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ-साथ 11 नवंबर को देश के सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। उन्होंने आगे बताया कि इनके नतीजे 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे। जबकि इन सभी सीटों पर मतगणना 14 नवंबर को होगी।