Pakistan vs Bangladesh : चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुआ है और टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैड का 8 रनों से मात दे दी और टूर्नामेंट से इंग्लिश टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं गुरुवार को मेजबान पाकिस्तान ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे वो भूलकर भी याद नहीं रखना चाहेगा। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।