चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) ने रविवार को कहा कि उन्होंने कभी किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया और पिछले महीने की शुरुआत में उन्होंने जो सोशल मीडिया पोस्ट की थी, उसे गलत समझा गया। शुआई ने अपने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली (Zhang Gaoli) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी। हालांकि अब उनका कहना है कि उन्होंने कभी लिखित या मौखिक रूप से यह बात नहीं कही है। काफी लंबे समय तक लपता रहने के बाद पेंग का यह बयान सामने आया है।