Get App

Champions Trophy: भारत का पाकिस्तान ना जाना PCB को कहीं पड़ ना जाए भारी, ICC ने पूरे टूर्नामेंट के लिए बना रहा नया प्लान!

Champions Trophy: खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं भेजेगी। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी आईसीसी को दे दी है। अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के मेजबानी से हटने का सोचता है तो आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराने के बारे में सोच सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:45 PM
Champions Trophy: भारत का पाकिस्तान ना जाना PCB को कहीं पड़ ना जाए भारी, ICC  ने पूरे टूर्नामेंट के लिए बना रहा नया प्लान!
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है। बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है।

वहीं आईसीसी अभी इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। इस बात की भी चर्चा हो रही है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पीछे हटता है, तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में करवा सकती है।

पीसीबी को मिला आईसीसी का मेल

पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी की तरफ से एक ईमेल मिला है, जिसमें बताया गया है कि भारत ने पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र पीटीआई को बताया, " पीसीबी जब तक चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे हटने का फैसला नहीं करता, तब तक हाइब्रिड मॉडल के अनुसार भारत के मैच यूएई में और फाइनल मैच दुबई में आयोजित किया जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें