Get App

IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, दुबई में होगा खिताबी मुकाबला

India and New Zealand : फाइनल में न्यूजीलैंड टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 10:29 PM
IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, दुबई में होगा खिताबी मुकाबला
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कमाल ही कर दिया।

India and New Zealand, Champions Trophy Final : न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में कमाल ही कर दिया। कीवी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने किया कमाल

बता दें कि मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 312 रन पर ढेर हो गई। वहीं न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का मुकाबला 50 रनों से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने  शानदार पारी खेली पर टीम को जीत ना दिला सके। मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

साउथ अफ्रीका का टूटा सपना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें