Get App

Nikhat Zareen: भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन बनीं नई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन, 52 किलो के वर्ग में जीता गोल्ड

24 वर्षीय निखत जरीन बॉक्सिंग की दुनिया में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन हैं, उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2022 पर 1:27 PM
Nikhat Zareen: भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन बनीं नई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन, 52 किलो के वर्ग में जीता गोल्ड
Nikhat Zareen बनीं 52 किलो के वर्ग में नई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन

भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) गुरुवार को 52 किलोग्राम के वर्ग में नई वर्ल्ड चैंपियन बनीं। 24 वर्षीय निकहत जरीन ने इस्तांबुल में आयोजित विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championships) के फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर यह खिताब हासिल किया।

इस जीत के साथ ही जरीन बॉक्सिंग की दुनिया में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं। उनसे पहले 6 बार की वर्ल्ड चैंपियम एमसी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।

तेलंगाना से आने वाली जरीन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जहां गोल्ड मेडल जीता। वहीं 57 किलोग्राम के वर्ग में मनीषा मोन और 63 किलोग्राम के वर्ग में परवीन हुड्डा ने कांस्य जीता। टूर्नामेंट में भारत की 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें