भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) गुरुवार को 52 किलोग्राम के वर्ग में नई वर्ल्ड चैंपियन बनीं। 24 वर्षीय निकहत जरीन ने इस्तांबुल में आयोजित विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championships) के फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर यह खिताब हासिल किया।