Get App

IPL 2023 का इंतजार हुआ खत्म, 31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, नोट कर लें 16वें सीजन का पूरा टाइम टेबल

IPL 2023: भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस लीग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 21 मई तक खेला जाएगा। आइये डालते हैं एक नजर IPL के पूरे टाइम टेबल पर

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Mar 25, 2023 पर 10:12 PM
IPL 2023 का इंतजार हुआ खत्म, 31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, नोट कर लें 16वें सीजन का पूरा टाइम टेबल
IPL 2023 का इंतजार हुआ खत्म, 31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, नोट कर लें 16वें सीजन का पूरा टाइम टेबल

दुनिया की सबसे फेमस क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस लीग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 21 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजें अपने घरेलू मैदान पर सात और बाहरी मैदानों पर भी सात मैच खेलेंगी। इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

28 मई को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच

प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां पर खेले जाएंगे फिलहाल इस बात का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। IPL का फाइनल मैच 28 मई 2023 के दिन खेला जाना है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स अपने मैच गुवाहाटी में खेलेगी इसके बाद वो अपने दो मैच जयपुर में खेलेगी। इसी तरह पंजाब किंग्स मोहाली में अपने पांच घरेलू मैच खेलेगी और फिर अपने आखिरी दो घरेलू मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। आइये डालते हैं एक नजर IPL में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके कैप्टन पर।

नोएडा सेक्टर 18 की मार्केट का कनॉट प्लेस की तर्ज पर होगा कायाकल्प, स्ट्रीट लाइट, फव्वारे, सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे

होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा IPL का 16वां सीजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें