दुनिया की सबसे फेमस क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस लीग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 21 मई तक खेला जाएगा। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजें अपने घरेलू मैदान पर सात और बाहरी मैदानों पर भी सात मैच खेलेंगी। इस बार IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।