KKR vs RCB : आज रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में RCB को 1 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, आज के इस मैच में RCB की हार के अलावा एक और चीज की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच में आउट होने के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया। कोहली इस मैच में हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर आउट हो गए। कोहली समेत RCB की पूरी टीम को उम्मीद थी कि यह गेंद को नो-बॉल करार दी जाएगी। लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला विराट कोहली के खिलाफ गया, और वे इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए।