Get App

मोहम्मद शमी की कब होगी वापसी? स्टार गेंदबाज के कमबैक को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami Comeback: टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। फिर ऑस्ट्रेलियाई दौर पर जाएंगे

Akhileshअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 4:22 PM
मोहम्मद शमी की कब होगी वापसी? स्टार गेंदबाज के कमबैक को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
Mohammed Shami Comeback: शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं

Mohammed Shami Comeback Date: टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की पिछली दो टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत ने पिछले दो दौरों में 2-1 की बढ़त हासिल की है। इस बार टीम इंडिया की नजर हैट्रिक पर है। ऑस्ट्रेलिया को इस बात का अहसास है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल करने के लिए कमर कस रहा है। फिलहाल ट्रॉफी पिछले कुछ समय से भारत के पास है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी हुआ था।

भारत को पता है कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार तीसरी बार हराना आसान काम नहीं है। लेकिन उन्हें पता है कि इस मिशन को पूरा करने के लिए एक फिट और फॉर्म में चल रहा तेज गेंदबाजी आक्रमण जरूरी है। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस दौरे के लिए तैयारियों में जुट गया है।

भारत को टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जरूरत आवश्यकता होगी। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है। उनकी संभावित वापसी के बारे में कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

इससे पहले, बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि 33 वर्षीय खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं। लेकिन अब खबर है कि वह रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी मोड में आ जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें