Mohammed Shami Comeback Date: टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की पिछली दो टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत ने पिछले दो दौरों में 2-1 की बढ़त हासिल की है। इस बार टीम इंडिया की नजर हैट्रिक पर है। ऑस्ट्रेलिया को इस बात का अहसास है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल करने के लिए कमर कस रहा है। फिलहाल ट्रॉफी पिछले कुछ समय से भारत के पास है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुकाबला हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी हुआ था।
