भारत के नेशनल पिस्टल कोच समरेश जंग पेरिस ओलिंपिक से जैसे ही देश लौटे, तो उन्हें एक बेहद चौंकाने वाली खबर मिली। ये खबर थी कि अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर को गिराने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास अपना घर खाली करने के लिए सिर्फ 48 घंटे हैं, क्योंकि अधिकारियों ने इसे "अवैध निर्माण" करार दिया है। बड़ी बात ये कि समरेश पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह को शूटिंग गाइड कर रहे थे, जिन्होंने इन खेलों में भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल जिताए।