Neeraj Chopra at Lausanne Diamond League: पेरिस ओलिंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के दो हफ्ते बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अब लुसाने डायमंड लीग 2024 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार (23 अगस्त) को सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा अपना सीजन बेस्ट 89.49 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान पर रहे। जबकि ओलिंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन ने 90.61 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया है। पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने इस कंपटीशन में भाग नहीं लिया था।
