Pakistan Cricket Board : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि उसके खिलाड़ियों के लिए भी बहुत बड़ी मुसीबत बन गया। पहले तो पाकिस्तान की टीम अपने घर पर ही शर्मनाक प्रदर्शन किया तो वहीं अब पाकिस्तान के घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी भी इस टूर्नामेंट की वजह से कम हो गई है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को और नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के कारण PCB को करीब 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर (869 करोड़ रुपये) का बड़ा नुकसान हुआ है।