भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) की पेरिस ओलंपिक गांव की मान्यता को रद्द कर दिया गया है और उन्हें और उनके पूरे दल को पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस युवा पहलवान पर अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंपने का आरोप है, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ा था।