Get App

Paris Olympics: सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हारे लक्ष्य सेन, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए करेंगे मुकाबला

Paris Olympics 2024: 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अल्मोड़ा के 22 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन अब ली को हराकर ओलिंपिक पदक जीतने वाला पहला भारतीय मेन्स बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की 9 मैचों में यह आठवीं हार है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Aug 04, 2024 पर 6:40 PM
Paris Olympics: सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हारे लक्ष्य सेन, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए करेंगे मुकाबला
Paris Olympics 2024: एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य सेन की 9 मैचों में यह आठवीं हार है

Paris Olympics 2024: भारत के लक्ष्य सेन दोनों गेम में मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद रविवार (4 अगस्त) को पेरिस ओलिंपिक की बैडमिंटन मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ सीधे गेम में हार गए। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अल्मोड़ा के 22 वर्षीय खिलाड़ी अब ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में खेलेंगे। ओलिंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मेन्स बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य को रियो ओलिंपिक के कांस्य और टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता एक्सेलसन के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की 9 मैचों में यह आठवीं हार है। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य अब सोमवार (5 अगस्त) को कांस्य पदक के मुकाबले में मलेशिया के सातवें वरीय ली जी जिया से भिड़ेंगे। उन्हें थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में 14-121, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। फाइनल एक्सेलसन और वितिदसार्न के बीच होगा।

दबाव झेलने में नाकाम रहे लक्ष्य

लक्ष्य सेना सेमीफाइनल में अहम मौकों पर दबाव झेलने में नाकाम रहे जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले गेम में उनके पास तीन गेम प्वाइंट थे। लेकिन उन्होंने लगातार पांच अंक गंवाकर गेम भी गंवा दिया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने 7-0 की बेहद मजबूत बढ़त बना रखी थी। लेकिन इसके बाद डेनमार्क के खिलाड़ी ने अगले 28 में से 21 अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया और ओलिंपिक में लगातार तीसरा पदक सुनिश्चित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें