Credit Cards

Paris Olympics 2024: मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना पर टिकी भारत की निगाहें, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर होगी नजर

Paris Olympics 2024: आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए प्रवेश करते हैं लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिये मौजूद रहेंगे

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी

Paris Olympics 2024 Boxing Draw: वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव पेरिस ओलंपिक खेलों में शनिवार (27 जुलाई) से शुरू हो रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मुश्किल ड्रॉ से पार पाकर भारत को मेडल दिलाने की कोशिश करेंगे। भारत ने मुक्केबाजी में अभी तक तीन ओलंपिक मेल जीते हैं। इनमें विजेंदर सिंह एकमात्र पुरुष मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके चार साल बाद लंदन में एमसी मैरीकॉम और 2021 में टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने कांस्य पदक हासिल किया था।

ये 6 मुक्केबाज ले रहे हैं हिस्सा

पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिन्हें कठिन ड्रॉ मिला है। इनमें जरीन को पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को 50 किग्रा भार वर्ग में चीन की वू यू, थाईलैंड की चुथामत रक्सट और उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोव की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।


जरीन रविवार 28 जुलाई को जर्मनी की मैक्सी क्लॉटजर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जिसके बाद उनका सामना एशियाई खेलों की शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन वू से हो सकता है।

अगर जरीन यह बाधा पार कर लेती हैं, तो उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता रक्सट या बोबोकुलोवा से हो सकता है। इन दोनों मुक्केबाजों ने हाल में भारतीय खिलाड़ी को हराया था।

अनुभवी अमित पंघाल (51 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है। राउंड 16 में उनका सामना अफ्रीकी खेलों के चैंपियन जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से होगा, जिन्हें भारतीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में हराया था।

पंघाल का क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता थाईलैंड के थितिसन पनमोद से तथा सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन हसनबॉय दुसमातोव से सामना हो सकता है। निशांत को भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अच्छा ड्रॉ मिला है। उन्हें भी पहले दौर में बाई मिली है। वह गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर के रोड्रिगेज टेनोरियो से भिड़ेंगे।

अगर निशांत टेनोरियो को हरा देते हैं, तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मैक्सिको के मर्को वर्डे से हो सकता है। सेमीफाइनल में पहुंचने पर उनका सामना जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त सेवोन ओकाजावा से हो सकता है।

लवलीना लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में पदक जीत कर इतिहास रचने की कोशिश करेंगी। वह पहले दौर में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड से भिड़ेंगी। क्वार्टर फाइनल में उनके सामने चीन की ली कियान के रूप में कड़ी चुनौती होगी, जो एशियाई खेलों की चैंपियन और दो बार की ओलंपिक और विश्व पदक विजेता हैं।

प्रीति पवार पहली बार ले रही हैं हिस्सा

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार (54 किग्रा) पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रही हैं। पहले दौर में उनका मुकाबला वियतनाम की वो थी किम अन्ह से होगा। एक अन्य नई मुक्केबाज जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) को भारतीय खिलाड़ियों में सबसे मुश्किल ड्रॉ मिला है। वह अपने शुरुआती मुकाबले में फिलीपींस की टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नेस्टी पेटेसियो से भिड़ेंगी।

इस साल पेरिस ओलंपिक खेल का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। कुछ खेल आधिकारिक उद्घाटन समारोह से पहले शुरू हो चुके हैं, जिनमें फुटबॉल और रग्बी सेवन्स शामिल हैं जो 24 जुलाई से शुरू हुए। वहीं, तीरंदाजी और हैंडबॉल 25 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। कुल मिलाकर, मल्टीस्पोर्ट इवेंट 17 दिनों की अवधि में होगा।

ये भी पढ़ें- Olympic Games Paris 2024 Google Doodle: पेरिस ओलंपिक का आज से आगाज, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

फैशन की राजधानी माने जाने वाले पेरिस में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ में दुनिया भर के 10,500 से अधिक खिलाड़ी जब इस सप्ताह से पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे तो 100 साल बाद पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेल हर मायने में अनूठे, अपारंपरिक और अप्रतिम होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।