Get App

Paris Olympics 2024: मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना पर टिकी भारत की निगाहें, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर होगी नजर

Paris Olympics 2024: आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए प्रवेश करते हैं लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिये मौजूद रहेंगे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 2:50 PM
Paris Olympics 2024: मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना पर टिकी भारत की निगाहें, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर होगी नजर
Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी

Paris Olympics 2024 Boxing Draw: वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव पेरिस ओलंपिक खेलों में शनिवार (27 जुलाई) से शुरू हो रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मुश्किल ड्रॉ से पार पाकर भारत को मेडल दिलाने की कोशिश करेंगे। भारत ने मुक्केबाजी में अभी तक तीन ओलंपिक मेल जीते हैं। इनमें विजेंदर सिंह एकमात्र पुरुष मुक्केबाज हैं। उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके चार साल बाद लंदन में एमसी मैरीकॉम और 2021 में टोक्यो ओलंपिक में लवलीना ने कांस्य पदक हासिल किया था।

ये 6 मुक्केबाज ले रहे हैं हिस्सा

पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिन्हें कठिन ड्रॉ मिला है। इनमें जरीन को पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को 50 किग्रा भार वर्ग में चीन की वू यू, थाईलैंड की चुथामत रक्सट और उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोव की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

जरीन रविवार 28 जुलाई को जर्मनी की मैक्सी क्लॉटजर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जिसके बाद उनका सामना एशियाई खेलों की शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन वू से हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें