Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन (ECI) ने अब 'जीरो टॉलरेंस' वाला मोड ऑन कर लिया है। आयोग ने एक और ऐसा कड़क नियम निकाला है कि राजनीतिक पार्टियों के पब्लिसिटी मैनेजरों की नींद उड़ जाएगी। अब चुनाव से ठीक पहले अखबारों में अपनी मर्जी से मनचाहा विज्ञापन छपवाना आसान नहीं, बल्कि लगभग नामुमकिन हो गया है। आइए आपको बताते हैं ECI ने किस चीज कर लगा दिया है बैन।
