Get App

Paris Olympics 2024 Day 2: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत से शुरू किया ओलंपिक का अभियान

Paris Olympics 2024 Day 2: शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 3:25 PM
Paris Olympics 2024 Day 2: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत से शुरू किया ओलंपिक का अभियान
Paris Olympics 2024 Day 2: सिंधु ग्रुप बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी

Paris Olympics 2024 Day 2: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार (28 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक की महिला सिंगल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की। लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधु और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी।

शुरुआत में कुछ गलतियां करने के बाद सिंधु ने वापसी की और ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। दुनिया की 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमाथ के पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधू का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीत लिया।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन फातिमाथ ने वापसी करते हुए स्कोर 3-4 किया। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 10-3 से आगे हो गईं। सिंधू को 14 मैच प्वाइंट मिले और दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले ही प्रयास में अंक जुटाकर गेम और मैच जीत लिया।

रियो ओलंपिक 2016 में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधु ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें