Get App

Paris Olympics 2024 Day 1: पेरिस ओलिंपिक में मनु ,लक्ष्य और हरमीत की जीत से जबरदस्त शुरुआत, आज भारत को इन खेलों में मिली जीत

Paris 2024: टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन में तीसरे नंबर पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। साउथ पेरिस एरेना में हरमीत ने जोर्डन के जैद अबो यमन को 4 . 0 से हराकर टेबल टेनिस मेंस सिंगल के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 10:29 PM
Paris Olympics 2024 Day 1: पेरिस ओलिंपिक में मनु ,लक्ष्य और हरमीत की जीत से जबरदस्त शुरुआत, आज भारत को इन खेलों में मिली जीत
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मनु ,लक्ष्य और हरमीत की जीत से भारत की जबरदस्त शुरुआत

अपना दूसरा ओलिंपिक खेल रही मनु भाकर ने ओलिंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली, जबकि शूटिंग रेंज पर बाकी स्पर्धाओं में भारत को निराशा हाथ लगी। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ शनिवार को खेलों के इस महासमर में शानदार आगाज किया। टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन में तीसरे नंबर पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

पेरिस के पोर्टे डे ला चापेले एरेना में खेले जा रहे, बैडमिंटन मुकाबलों में सेन ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे मुकाबले में हराया।

दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

मनु भाकर के अलावा नहीं चले बाकी शूटर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें