अपना दूसरा ओलिंपिक खेल रही मनु भाकर ने ओलिंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली, जबकि शूटिंग रेंज पर बाकी स्पर्धाओं में भारत को निराशा हाथ लगी। वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ शनिवार को खेलों के इस महासमर में शानदार आगाज किया। टोक्यो ओलिंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफिकेशन में तीसरे नंबर पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।