Get App

Paris Olympics 2024: अगर आपने भी दी है शूटर मनु भाकर को मेडल जीतने की बधाई, तो मिल सकता है कानूनी नोटिस!

Paris 2024 Manu Bhaker: खबर आई है कि ऐसे कई नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड हैं, जो मनु भाकर की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके बधाई वाली विज्ञापन बना रहे हैं। मनु भाकर फिलहाल केवल स्पोर्ट्स गियर और फिटनेस फैशन कंपनी Performax Activewear का विज्ञापन करती हैं। हालांकि, लगभग आधा दर्जन और भी कई ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 4:08 PM
Paris Olympics 2024: अगर आपने भी दी है शूटर मनु भाकर को मेडल जीतने की बधाई, तो मिल सकता है कानूनी नोटिस!
Paris Olympics 2024: अगर आपने भी दी है शूटर मनु भाकर को मेडल जीतने की बधाई, तो मिल सकता है कानूनी नोटिस!

भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। 22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीते हैं, उन्होंने सिंगल्स और डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। उनकी जीत के साथ ही पूरे देश से उन्हें बधाई मिलने लगीं। ऐसे में एक खबर आई है कि ऐसे कई नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड हैं, जो मनु भाकर की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके बधाई वाली विज्ञापन बना रहे हैं।

इकोनॉमिक टाइम्स ने इंडस्ट्री के अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट, जो भाकर का मैनेजमेंट देखता है, वो अब इन ब्रांड को कानूनी नोटिस भेजेगा। हालांकि, Moneycontrol Hindi इसकी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करता।

ये तो फ्री ऑफ कॉस्ट मार्केटिंग है: कंपनी के MD

रिपोर्ट में IOS स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के MD नीरव तोमर के हवाले से कहा गया है, "कल से, लगभग दो दर्जन ब्रांड, जो मनु से जुड़े नहीं हैं, उन्होंने उनकी तस्वीर और उनके ब्रांड के साथ सोशल मीडिया पर बधाई वाले विज्ञापन जारी किए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें