भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। 22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीते हैं, उन्होंने सिंगल्स और डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। उनकी जीत के साथ ही पूरे देश से उन्हें बधाई मिलने लगीं। ऐसे में एक खबर आई है कि ऐसे कई नॉन-स्पॉन्सर ब्रांड हैं, जो मनु भाकर की तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके बधाई वाली विज्ञापन बना रहे हैं।
