Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों से बातचीत की। भारत फ्रांस की राजधानी में करीब 120 एथलीटों को इस उम्मीद के साथ भेजेगा कि यह दल टोक्यो ओलंपिक खेलों में जीते गए सात पदकों की संख्या को बेहतर कर सकेगा। इस दौरान ओलंपिक 2036 की मेजबानी की भारत की दावेदारी कामयाब रहने को लेकर आश्वस्त प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से इस दावे को मजबूत करने के लिए पेरिस में व्यवस्थाओं का अनुभव साझा करने का आग्रह किया।