Get App

'मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है': पीएम मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच मजेदार बातचीत का Video Viral

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने के आखिर में हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए जा रहे खिलाड़ियों से व्यक्तिगत और आनलाइन बातचीत के दौरान नीरज से चूरमे की फरमाइश की तो एथलीट प्रियंका गोस्वामी से पूछा कि वह ओलंपिक में अपने बालकृष्ण को साथ ले जा रही है या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 3:06 PM
'मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है': पीएम मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच मजेदार बातचीत का Video Viral
Paris Olympics 2024: आनलाइन बातचीत में जुड़े सभी सभी एथलीटों को पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों से बातचीत की। भारत फ्रांस की राजधानी में करीब 120 एथलीटों को इस उम्मीद के साथ भेजेगा कि यह दल टोक्यो ओलंपिक खेलों में जीते गए सात पदकों की संख्या को बेहतर कर सकेगा। इस दौरान ओलंपिक 2036 की मेजबानी की भारत की दावेदारी कामयाब रहने को लेकर आश्वस्त प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से इस दावे को मजबूत करने के लिए पेरिस में व्यवस्थाओं का अनुभव साझा करने का आग्रह किया।

खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे नीरज चोपड़ा से मजाकिया अंदाज में कहा कि उसने अभी तक चूरमा भेजा नहीं... जिस पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भालाफेंक स्टार ने इस बार उन्हें चूरमा खिलाने का वादा किया।

आनलाइन बातचीत में जुड़े नीरज से चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "चूरमा आया नहीं तेरा अभी तक...।" इस पर सकुचाते हुए नीरज ने कहा, "सर चूरमा लेकर आएंगे इस बार...। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था लेकिन आपको हरियाणा का देसी घी और गुड़ का चूरमा खिलाएंगे।"

प्रधानमंत्री ने इस पर कहा, "मुझे तो तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।" पिछली बार टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने अपने आवास पर चोपड़ा को चूरमा और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू आइसक्रीम खिलाई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें