Credit Cards

Paris Olympics 2024: पहली बार पेरिस की सीन नदी में होगी ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी, 4-5 घंटे नाव पर बिताएंगे खिलाड़ी, जानें सभी डिटेल्स

Paris Olympics 2024: साल 1896 में पहले ओलंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई। इतिहास में पहली बार ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी फ्रांस की फेमस सीन नदी से शुरू होगी। पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर की परेड करेंगे

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: पेरिस की सीन नदी पर 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक तौर पर आज यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। इस साल पेरिस ओलंपिक खेल का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए एंट्री करते हैं। लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी 100 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे लाखों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेंगे।

दुनियाभर के एथलीट लगभग चार से पांच घंटे चलने वाले समारोह के दौरान नावों पर रहेंगे। लेकिन जब वे दोपहर में विलेज से निकलेंगे और देर रात वापस लौटेंगे तब तक उन्हें औसतन 7 घंटे, 40 मिनट तक नाव पर रहना होगा। इस दौरान वे कम से कम 940 मीटर और अधिकतम 2,300 मीटर चल चुके होंगे।

खिलाड़ियों को पटाखे, मूसली बार, फल और मेवे, पानी की बोतलें और लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी। एथलीट प्रतियोगिता शुरू होने से एक रात पहले होने वाले बड़े शो के लिए तैयार हैं। 129 साल के ओलिंपिक इतिहास में ओपनिंग सेरेमनी पहली बार स्टेडियम के बाहर होगी। सेरेमनी में करीब 120 से ज्यादा देशों के नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। परेड खत्म होने के बाद कुछ देर फ्रांस का कल्चर दर्शाते डांस और सिंगिंग प्रोग्राम होंगे।


पहली बार नदी में होगा सेरेमनी

साल 1896 में पहले ओलंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई। इतिहास में पहली बार ओलंपिक सेरेमनी फ्रांस की फेमस सीन नदी से शुरू होगी। पेरिस खेलों के आयोजकों ने जब से घोषणा की है कि पहली बार यह किसी स्टेडियम के अंदर नहीं, बल्कि सीन नदी के किनारे आयोजित किया जाएगा, तब से बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है। लगभग 300,000 दर्शकों के लिए घाट पर लगभग 80 विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी।

जब स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पोंट ऑस्टरलिट्ज़ में बोट परेड शुरू होगी, तो 3,000 कलाकार नदी के दोनों किनारों पर एक साथ अपने करतब दिखाना शुरू करेंगे। इनमें डायन और लेडी गागा, BMX राइडर्स और स्केटबोर्ड चैंपियन शामिल हैं। फैशन की राजधानी माने जाने वाले पेरिस में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ में दुनिया भर के 10,500 से अधिक खिलाड़ी पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

सेरेमनी में खलल डाल सकती है बारिश

जैसे ही दुनिया शुक्रवार शाम को ओलंपिक खेलों के अब तक के सबसे अनोखे और शानदार ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए तैयार हो रही है, ऐसी संभावना है कि बारिश इस भव्य आयोजन में खलल डाल सकती है और मूड को खराब कर सकती है।

फ्रांसीसी मौसम विभाग ने पेरिस क्षेत्र में आने वाली गड़बड़ी के कारण शुक्रवार शाम को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है। इसमें कहा गया है कि तापमान 20 से 24 डिग्री के आसपास रहना चाहिए। हालांकि अब मौसम सुहावना लग रहा है, लेकिन ऐसी संभावना है कि शाम को यह पहले जैसा नहीं होगा, जब दर्शक सीन नदी के किनारे राष्ट्रों की पारंपरिक परेड के साथ शानदार शो देखेंगे।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना पर टिकी भारत की निगाहें, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर होगी नजर

खेल और ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों की मंत्री एमिली औडिया-कास्टेरा ने आरएमसी मॉर्निंग शो में वादा किया था, "बारिश ओपनिंग सेरेमनी को खराब नहीं करेगी! इससे शो की गुणवत्ता खराब नहीं होगी।" ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे शुरू होगा। जगमगाती शाम में राष्ट्रों की परेड के दौरान लगभग 100 नावें सीन नदी के किनारे लगभग 10,500 एथलीटों को ले जाती हुई दिखाई देंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।