भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। पहलवान फोगाट को कथित तौर पर डिहाइड्रेशन के कारण पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले शीर्ष पहलवान को महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल से पहले ज्यादा वजन हो जाने के बाद ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया था। विनेश ने मंगलवार रात इस इवेंट में गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था।