Shane Warne Dies: ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर और दुनिया के महानतम लेग स्पिनर में से एक शेन वॉर्न की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने और राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न अपनी मौत से कुछ दिन पहले तक एक बार फिर क्रिकेट जगत में वापसी की योजना बना रहे थे। हालांकि अब उनका यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है।
दरअसल शेन वॉर्न इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच बनना चाह रहे थे। करीब एक हफ्ते पहले ही उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। शेन वॉर्न ने कहा था, "मैं इस करना चाहता हूं। इंग्लैंड का कोच बनने का यह सही समय है।"
दरअसल इंग्लैंड की टीम जनवरी में हुए एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से बुरी तरह हारी थी। इसके बाद से इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया और तब से यह पद खाली है। इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड को अंतरिम कोच नियुक्त किया है, लेकिन उसे अभी तक कोई परमानेंट कोच नहीं मिला है।
शेनवॉर्न ने इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा जताते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि मैं वहां अच्छा काम करूंगा। इंग्लैंड में काफी अच्छी प्लेयर हैं और काफी अच्छा टैलेंट पूल है। हालांकि जीत के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों को सही करना होगा। आप कई सारे नो-बॉल नहीं फेंक सकते और कैच भी नहीं छोड़ सकते। उनके पास अच्छे प्लेयर है, लेकिन उनका प्रदर्शन निकल कर नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि मैं इस पर काम कर सकता हूं।" हालांकि इंग्लैंड का कोच बनने का शेन वॉर्न का सपना अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया है।
बता दें कि शुक्रवार को थाईलैंड में शेन वॉर्न की मौत की खबर आई। वार्न के मैनेजमेंट ने शनिवार (AEDT) के शुरुआती घंटों में एक संक्षिप्त बयान जारी किया, कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बयान में कहा गया है, "शेन अपने विला में बेहोश पाए गए और मेडिकल स्टाफ की पूरी कोशिशों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नाम, वार्न ने 1992 में डेब्यू करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए। वहीं अपने 194 एकदिवसीय मैचों (ODI) में, वार्न ने 293 विकेट लिए।