Shane Warne Dies: ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर और दुनिया के महानतम लेग स्पिनर में से एक शेन वॉर्न की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने और राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न अपनी मौत से कुछ दिन पहले तक एक बार फिर क्रिकेट जगत में वापसी की योजना बना रहे थे। हालांकि अब उनका यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है।