Get App

ENG vs SA: कराची में आज होगा सेमीफाइनल का फैसला, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मैच पर अफगानिस्तान की भी रहेगी नजर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 10:44 AM
ENG vs SA: कराची में आज होगा सेमीफाइनल का फैसला, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मैच पर अफगानिस्तान की भी रहेगी नजर
ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा

ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। इग्लैंड पहले दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक ही मैच खेल सकी।

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में शानदार फॉर्म में नजर आई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

इंग्लैंड अपना पहला मैच हार चुकी है

दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो यह टीम अपना दोनों मैच हार चुकी है। इंग्लैंड की टीम जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफर खत्म करना चाहेगी। मैच से पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी फॉर्म में थी लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास नहीं दिखा। पिछले मैच में जो रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदास शतक लगाया था। लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। आइए मैच से पहले जानते हैं कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है और कैसा रहेगा कराची का मौसम।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें